#Hansi #VarshaBumrah #DidSupermoms
डीआईडी सुपर मॉम्स सीजन- 3 की विजेता वर्षा बुमराह सोमवार को हरियाणा में हांसी में पहुंची। यहां लोगों ने ढोल और रंगों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इसी मौके पर हांसी के विधायक विनोद कुमार के बेटे भ्याना भी मौजूद रहे। वर्षा बुमराह की एक झलक पाने के लिए पूरा शहर हांसी के अंबेडकर चौक पर पहुंचा। लोगों ने कहा की वर्षा